LOADING...
अदिवी शेष की पैन-इंडिया फिल्म 'गुडाचारी 2' से जुड़ीं वामिका गब्बी, पहली झलक आई सामने 
अदिवी शेष की फिल्म 'गुडाचारी 2' से जुड़ीं वामिका गब्बी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@wamiqagabbi)

अदिवी शेष की पैन-इंडिया फिल्म 'गुडाचारी 2' से जुड़ीं वामिका गब्बी, पहली झलक आई सामने 

Jan 07, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री वामिका गब्बी को इन दिनों वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 'बेबी जॉन' की असफलता के बाद अब वामिका के हाथ एक पैन-इंडिया फिल्म लगी है। वह जल्द ही अभिनेता अदिवी शेष की फिल्म 'गुडाचारी 2' में नजर आएंगी। खास बात यह है कि 'गुडाचारी 2' वामिका के करियर की पहली पैन-इंडिया फिल्म है।

पोस्टर 

अदिवी के साथ दिखीं वामिका

'गुडाचारी 2' से वामिका की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। पोस्टर में वह अदिवी के साथ नजर आ रही हैं। दिग्गज अभिनेता इमरान हाशमी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मधु शालिनी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इसके निर्देशन की कमान विनय कुमार सिरिगिनीडी ने संभाली है। 'गुडाचारी 2' साल 2018 में आई फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताजा जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर