
वामिका गब्बी ने 'बेबी जॉन' की असफलता पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया
क्या है खबर?
अभिनेत्री वामिका गब्बी जल्द ही फिल्म 'भूल चूक माफ' में नजर आएंगी। इसमें उनके जोड़ीदार राजकुमार राव हैं। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
इससे पहले वामिका, वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आई थीं। फिल्म में वामिका के काम को काफी सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब वामिका ने पहली बार फिल्म 'बेबी जॉन' की असफलता पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
वामिका ने कही ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में वामिका ने कहा, "मैंने फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था और मुझे लगता है कि सभी ने अच्छा काम किया। कई लोगों को यह फिल्म पसंद आई और बहुत से लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आई। लोगों का मनाना था कि यह बिल्कुल फिल्म 'थेरी' की तरह बनाई गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।"
बता दें कि 'बेबी जॉन' साउथ फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसका निर्देशन एटली ने किया था।
बेबी जॉन
'बेबी जॉन' के बारे में जानिए
'बेबी जॉन' को कलीस ने निर्देशित किया है, वहीं एटली इसके निर्माता हैं। वरुण और वामिका के साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया था, वहीं कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
बता दें कि 'बेबी जॉन' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।