
कोरोना वायरस ने ले ली वाजिद खान की जान, अब संगीतकार की मां भी निकली पॉजीटिव
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान सिर्फ 42 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें किडनी की समस्या थी। इसके बाद वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए।
अब खबर आई है कि वाजिद की मां रजिना खान भी कोरोना पॉजीटिव हैं। उन्हें मुंबई के चेम्बूर में सुराणा सेठिया हॉपिटल में भर्ती करवाया गया है।
यह वही हॉस्पिटल है जहां कुछ घंटों पहले ही वाजिद का निधन हुआ था।
कोरोना संक्रमित
वाजिद से पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुकी थीं रजिना
ABP न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि रजिना खान अपने बेटे वाजिद से पहले ही कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी थीं। उनके बाद ही किडनी और गले के संक्रमण से जूझ रहे संगीतकार वाजिद भी कोरोना पॉजीटिव हो गए।
सूत्र ने आगे रजिना के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं।
जानकारी
वाजिद की देखभाल के लिए हॉस्पिटल में ही रुकी हुई थीं रजिना
कहा जा रहा है कि रजिना बेटे वाजिद की देखभाल के लिए हॉस्पिटल में ही रुकी हुई थीं। इसी दौरान वह वहां पर कोरोना का इलाज करवा रहे अन्य मरीजों के संपर्क में आ गईं जिससे वह भी इस महामारी से संक्रमित हो गईं।
करियर
मशहूद भाईयों की जोड़ी ने बॉलीवुड में दिए बेहतरीन गानें
बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर थी।
इन दोनों भाईयों ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी। इसके बाद उन्होंने 1999 में सोनू निगम की सुपरहिट एलबम 'दीवाना' के लिए भी संगीत दिया था।
भाईयों की इस जोड़ी ने सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में म्यूजिक दिया है। साजिद-वाजिद ने कई बेहतरीन गाने इस इंडस्ट्री को दिए।
जानकारी
इंडस्ट्री की इन हस्तियों के घर में भी मिले कोरोना पॉजीटिव
हर दिन कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है।
साजिद-वाजिद की मां से पहले अभिनेता फ्रेंडी दारुवाला के पिता और 'प्रस्थानम' के अभिनेता सत्यजीत दूबे की मां भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। जबकि राहुल महाजन की कुक और बोनी कपूर के घर काम करने वाले भी तीन हाउस स्टाफ कोरोना से संक्रमित मिले। इनके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि करण जौहर के स्टाफ के दो लोग भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।