Page Loader
सैंडलवुड ड्रग्स मामला: विवेक ओबरॉय के घर पड़ा छापा, रिश्तेदार हुआ फरार

सैंडलवुड ड्रग्स मामला: विवेक ओबरॉय के घर पड़ा छापा, रिश्तेदार हुआ फरार

Oct 15, 2020
05:49 pm

क्या है खबर?

ड्रग्स मामले को लेकर इन दिनों सभी फिल्मी हस्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब खबर आई है कि आज बेंगलुरू सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय के मुंबई में स्थित घर पर छापेमारी की है। दरअसल, कहा जा रहा है कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ विवेक के साले आदित्य अल्वा के भी कनेक्शन हैं। अब CCB ने उन्हीं की तलाश में कोर्ट वॉरंट के साथ विवेक के घर छापा मारा।

वॉरंट

कोर्ट से वॉरंट लेकर विवेक के घर पहुंची CCB टीम

रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु पुलिस को जानकारी मिली थी कि आदित्य अल्वा, अभिनेता के घर छिपे हैं। ऐसे में CCB टीम कोर्ट से सर्च वॉरंट लेकर दो पुलिस इंस्पेकर के साथ बेंगलुरू से मुंबई के जुहू इलाके में विवेक के घर जा पहुंची। अब इस मामले में CCB ने एक बयान जारी कहा है, "आदित्य अल्वा फरार है, विवेक ओबरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमारे पास सूचना थी कि वह वहां हैं।"

ड्रग केस

इस तरह ड्रग केस में सामने आया आदित्य का नाम

आदित्य कर्नाटक के पूर्व मंत्री और स्वर्गीय जीवनराज अल्वा के बेटे हैं। जो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग केस की जांच के आरोपी हैं। इस जांच को 'सैंडलवुड ड्रग केस' कहा गया है। पिछले दिनों CCB ने कुछ ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने आदित्य का नाम बताया था। इसके बाद से ही उनका नाम भी ड्रग पेडलर्स की लिस्ट में शुमार हो गया है। रिपोर्ट्स हैं कि आदित्य कथित तौर पर 4 सितंबर से फरार हैं।

ड्रग पेडलर

करीब 12 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में अब तक करीब 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, रवि शंकर, शिव प्रकाश, राहुल शेट्टी, पार्टी आयोजन वीरेन खन्ना और राहुल टोंस जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रागिनी ने जब ड्रग टेस्ट के यूरिन सैंपल देने के लिए कहा तो उन्होंने इसके साथ भी छेड़छाड़ की। जिसके बाद उनके दोबारा सैंपल लिए गए।

छापा

अगस्त में NCB ने मारा था कन्नड़ इंडस्ट्री में छापा

अगस्त में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बेंगलुरु में तीन ड्रग पेडलर्स के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद ही यह ड्रग केस सामने आया। इस दौरान NCB को LSD और MDMA जैसे एक करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग्स बरामद हुए। इसके बाद ही पूर्व टेलीविजन अभिनेता अनिखा डी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तभी से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग का इस्तेमाल होने की खुलासे होने लगे।