
सैंडलवुड ड्रग्स मामला: विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य आल्वा गिरफ्तार, चार महीने से थे फरार
क्या है खबर?
कर्नाटक के दिवंगत मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा को बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य की गिरफ्तारी सोमवार को आधी रात को हुई है।
उनका नाम कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स उपलब्ध कराने के लिए सामने आया है। आदित्य के खिलाफ 4 सितंबर, 2020 को कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद से ही वह फरार थे।
गिरफ्तारी
चेन्नई से हुई आदित्य की गिरफ्तारी
एक पुलिस अधिकारी ने TNM को बताया, "चार महीने से ड्रग मामले में फरार चल रहे आदित्य अल्वा को गिरफ्तार किया जा चुका है। हम काफी समय से उनकी तलाश में जुटे थे और जांच कर रहे थे। हमें सूचना मिली थी कि वह चेन्नई में हैं। इसके बाद हमारी टीम ने वहां जाकर उन्हें गिरफ्तार किया।"
आदित्य को चेन्नई और महाबलीपुरम के बीच स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया है। अब उन्हें बेंगलुरु लाकर पूछताछ हो रही है।
जानकारी
विशेष अदालत में होगी आदित्य की पेशी
रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस आदित्स को मेडिकल चेकअप के लिए ले गई है। इसके बाद उन्हें नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) के तहत एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आदित्य की रिमांड की मांग होगी।
आरोप
आदित्य पर ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप
आदित्य पर आरोप है कि वह बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित अपने फार्महाउस पर पार्टियों का आयोजन करते थे। जहां प्रतिबंधित मादक पदार्थों का सेवन और उनकी सप्लाई भी की जाती थी।
सितंबर, 2020 में CCB ने एक सर्च अभियान किया था। जिसमें उन्होंने आदित्य के रिसॉर्ट की तलाशी ली और उनके सभी डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए थे।
दरअसल, कुछ ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार किए गए थे, जिन्होंने आदित्य के नाम का खुलासा CCB के सामने किया था।
पूछताछ
विवेक ओबेरॉय की पत्नी से भी हुई थी पूछताछ
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत ने आदित्य की अग्रिम जमानत हासिल करने की अपील को भी खारिज कर दिया है।
बता दें कि आदित्य की तलाश ने CCB ने अक्टूबर में विवेक ओबेरॉय के भी छापा मारा था। इसके बाद आदित्य की बहन और विवेक पत्नी प्रियंका को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
मामला
कई हस्तियां हो चुकी हैं गिरफ्तार
पिछले दिनों कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बारीकी से इस मामले की जांच कर रही है।
आदित्य अल्वा का उन 17 लोगों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं जिन्हें सैंडलवुड ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे पहले अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, रवि शंकर, शिव प्रकाश, राहुल टोंस और राहुल शेट्टी जैसी हस्तियां भी गिरफ्तार हो चुकी हैं।