'द केरल स्टोरी': विवेक अग्निहोत्री ने दी टीम को चेतावनी, कहा- बदल जाएगी जिंदगी, मिलेगी नफरत
सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' को लेकर देशभर में माहौल गर्माया हुआ है। फिल्म को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं। इस बीच अब 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को समर्थन देते हुए इसकी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने पूरी टीम को चेतावनी भी दे दी है। उन्होंने कहा कि अब उनकी जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी और उन्हें काफी नफरत मिलेगी।
ट्वीट पर अग्निहोत्री ने दी 'बुरी खबर'
अग्निहोत्री ने 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म की टीम को एक 'बुरी खबर' दी है। उन्होंने ट्विटर पर एक बड़ा सा नोट लिखकर फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो और अभिनेत्री अदा शर्मा से कहा कि अब से उनका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें पहले कभी न सोचे जाने वाली नफरत मिलेगी, जिससे वह घुटन महसूस करेंगे।
अग्निहोत्री ने की फिल्म की तारीफ
अग्निहोत्री ने पिछले साल आई अपनी फिल्म की रिलीज के बाद से जो उनके साथ हुआ है, उसका उदाहरण देते हुए 'द केरल स्टोरी' की टीम को सजग किया। अग्निहोत्री ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप सभी ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब सब बदल जाएगा। कई बार आप भ्रमित और निराश होंगे, लेकिन याद रखें भगवान उन कंधों की ही परीक्षा लेता है, जिन पर वह बदलाव की जिम्मेदारी डाल सकता है।'
सिनेमा दर्शाता है समाज की सच्चाई- अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'सिनेमा और भारतीय पुनर्जागरण: केरल की कहानी। मैं महान फिल्म निर्माताओं और सिनेमा समीक्षकों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं कि कला का एकमात्र उद्देश्य लोगों को उनकी अपनी मान्यताओं और पूर्वाग्रहों पर सवाल उठाने के लिए उकसाना है।' उन्होंने कहा, 'मैं यह सुनकर भी बड़ा हुआ हूं कि सिनेमा समाज की सच्चाई को दर्शाता है। मुझे बताया गया था कि सिनेमा को पुराने भगवानों को नष्ट कर नए भगवानों का निर्माण करना चाहिए।'
बताया किन परेशानियों का किया सामना
अग्निहोत्री ने लिखा, 'मुझे एहसास हुआ है कि आधुनिक समय में सिनेमा में वह करने की शक्ति है जो मीडिया और राजनीति नहीं कर सकती। ' उन्होंने लिखा, 'यह इतिहास को सही कर सकता है, संस्कृति युद्ध लड़ सकता है और व्यापक हित के लिए राष्ट्र की सॉफ्ट पावर बन सकता है, लेकिन भारत में ऐसा सिनेमा बनाना आसान नहीं है।' निर्देशक ने बताया कि कैसे उन्हें शारीरिक, पेशेवर, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक हमले का सामना करना पड़ा है।
'द दिल्ली फाइल्स' की घोषणा के बाद हुआ दुर्व्यवहार
इसके अलावा अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की घोषणा करने के दौरान उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'जब मैंने कोलकाता में फिल्म द दिल्ली फाइल्स के बारे में बताया कि यह 1946/47/71 के बंगाल के नरसंहार के बारे में है तो मुझ पर हमला किया गया, गाली दी गई और मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ।' इसके अलावा कोलकाता के एक मॉल में उन्हें उनकी किताबों पर साइन करने से भी रोका गया।
3 लड़कियों की कहानी है 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' 3 लड़कियों की कहानी है, जो नर्सिंग कोर्स के लिए आती हैं, लेकिन हालात कुछ ऐसे होते हैं कि वह धर्म परिवर्तन के चंगुल में फंस जाती हैं। उन पर इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया जाता है तो किसी को प्यार के जाल में फंसा कर निकाह कर लिया जाता है। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है तो कई जगह इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।