समलैंगिक विवाह के पक्ष में विवेक अग्निहोत्री, बोले- यह कोई अपराध नहीं
विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के अलावा तीखे बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। अब इस बार अग्निहोत्री ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में बड़ा बयान दिया है और विचारों को खुलकर रखा है। विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि समलैंगिक विवाह की अपराध नहीं है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने को लेकर सुनवाई हो रही है।
अग्निहोत्री ने कही ये बात
इसके बाद अग्निहोत्रीने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'समान-सेक्स विवाह कोई शहरी अवधारणा नहीं है, बल्कि यह एक जरूरत है। यह एक अधिकार है और भारत जैसी प्रगतिशील, उदार सभ्यता में समलैंगिक विवाह सामान्य होना चाहिए। न की कोई अपराध।" वर्कफ्रंट की बात करें तो मौजूदा वक्त में अग्निहोत्री अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।