विवेक अग्निहोत्री का वार, बोले- ब्रांड प्रमोशन में व्यस्त बॉलीवुड सितारे खो चुके अपना वजूद
विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड के बेबाक निर्देशकों में शुमार हैं। बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे उनके निशाने पर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने इंडस्ट्री के कलाकारों को आड़े हाथ लिया है। दरअसल, हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ, जिसमें तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। पिछले दिनों विवेक ने कहा था कि कान्स में अब फिल्मों की जगह फैशन ने ले ली है। अब उन्होंने इस पर विस्तार से बात कर बॉलीवुड कलाकारों को फटकार लगाई है।
बड़े कलाकारों और निर्देशकों की कोई इज्जत नहीं- विवेक
हिन्दुस्तान टाइम्स से हालिया बातचीत में अग्निहोत्री ने कहा, "मैं अपनी फिल्म 'ताशकंद फाइल्स' की स्क्रीनिंग के लिए कान्स में गया था। अब तो यह फैशन शो बन चुका है। मैंने देखा है कि फैशन मॉडल या अजीब पोशाक पहने हुए कलाकार रेड कार्पेट पर मुख्य आकर्षण बन चुके हैं।" उन्होंने कहा, "बड़े:बड़े अभिनेता और दिग्गज निर्देशक आपके पास से गुजर जाते हैं, लेकिन कोई उनकी चर्चा या परवाह नहीं करता। उन्हें इधर-उधर धकेल दिया जाता है।"
बॉलीवुड सितारों ने क्यों साधी है चुप्पी?
अग्निहोत्री ने कहा, "कान्स में फिल्मों पर फैशन के हावी होने की बात पर बॉलीवुड कलाकार चुप हैं क्योंकि वे ब्रांड प्रमोशन में व्यस्त हैं। बिल्कुल वैसे ही, जैसे आप किसी शादी में नाचते हैं। उसके लिए पैसे लेते हैं। आप उस शादी में खाने की आलोचना नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा, "बॉलीवुड सितारे अपना वजूद खो चुके हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी नहीं बची है। वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गए हैं। उनके लिए जिंदगी बिंदास है।"
अग्निहोत्री ने और किस पर जताई नाराजगी?
अग्निहोत्री ने कहा, "मुझे कान्स में एक और बात बड़ी अजीब लगी। वो थी रेड कार्पेट पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मौजूदगी। उन्हें बहुत लाइमलाइट मिली। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनका फीचर फिल्मों से क्या लेना-देना?" उन्होंने कहा, "क्यों कान्स का बेड़ा गर्क करने पर तुले हैं? इसकी थीम क्या थी? किन फिल्मों के बीच प्रतिस्पर्द्धा थी? कौन सी फिल्म दिखाई जा रही थी या किस श्रेणी में किसने बाजी मारी, इसकी किसी को परवाह नहीं।"
फिल्मी कलाकारों पर साधा निशाना
अग्निहोत्री ने बातचीत में आगे कहा, "मैं किसी की काबिलियत या क्षमता पर टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारत से कान्स में भाग लेने वाले ज्यादातर कलाकारों की कोई भी फिल्म वहां नहीं थी और कुछ की तो पिछले कई सालों में रिलीज नहीं हुई थी।" बता दें कि नंदिता दास, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ऋचा चड्ढा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल पर तंज कस चुकी हैं। इस साल 16 मई से शुरू हुआ कान्स 27 मई तक चला था।
अग्निहोत्री की आने वाली फिल्में
अग्निहोत्री को 'द ताशकंद फाइल्स' में बेस्ट स्क्रीनप्ले डायलॉग्स के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। जल्द ही वह 'द वैक्सीन वार' और 'द दिल्ली फाइल्स' जैसी फिल्में लेकर आएंगे। अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी ला रहे हैं।