विवेक अग्निहोत्री बोले- शाहरुख और करण के सिनेमा ने बर्बाद किया देश का सांस्कृतिक ताना-बाना
विवेक अग्निहोत्री अपने बयानों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी निर्देशक फिल्मों के बारे में बात करते हैं तो कभी वह इंडस्ट्री के लोगों के बारे में अपनी राय देते हैं। अपनी इसी बयानबाजी के चलते अग्निहोत्री को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वह अपनी बात सामने रखने से नहीं कतराते हैं। अब हाल ही में अग्निहोत्री ने करण जौहर और शाहरुख खान की फिल्मों पर निशाना साधा है।
ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क
DNA के साथ बातचीत के दौरान अग्निहोत्री ने खुद को एक बदला हुआ व्यक्ति बताया। उनका कहना है कि अब उनकी विचारधारा और सिनेमा के प्रति दृष्टिकोण बदल गया है। अग्निहोत्री कहते हैं कि उन्हें ट्रोल्स से भी फर्क नहीं पड़ता, जो उनके पुराने ट्वीट निकालकर उन्हें पाखंडी कहते हैं। निर्देशक 10 साल पहले की बात को लेकर उन पर तंज कसने वालों को चॉकलेट भेजना चाहते हैं क्योंकि उनकी वजह से उन्हें खुद में हुए बदलाव का एहसास हुआ।
स्थिर जीवन नहीं जीना चाहते अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने कहा, "जब आप 2024 या 2025 में 'दिल्ली फाइल्स' के लिए मुझसे मिलेंगे और अगर मैं तब भी वही बातें कह रहा हूं तो मुझ पर शर्म आनी चाहिए। मैं ऐसा जीवन नहीं जी सकता, जहां मैं हर दिन नहीं बदल रहा हूं। मैं स्थिर जीवन नहीं जीना चाहता।" निर्देशक मानते हैं कि बदलाव के साथ ही हर दिन नया होता है, लेकिन जो भी उनके पुराने ट्वीट ढूंढते हैं, वह उनको धन्यवाद देने चाहते हैं।
अनुभव के साथ बदला अग्निहोत्री का नजरिया
अग्निहोत्री का कहना है कि अनुभव और उम्र के साथ सिनेमा के प्रति उनके नजरिया में काफी बदलाव आया है। खासकर जब उन्होंने पूरे भारत की यात्रा की और एक फिल्म निर्माता के रूप में इसे ध्यान से देखा। इस दौरान उन्हें ये एहसास हुआ कि देश में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं, जो जरूरी होने के बाद भी अभी तक किसी के सामने नहीं आई हैं और यह फिल्म निर्माताओं द्वारा किया गया सबसे बड़ा अपराध है।
शहंशाह के बाद नहीं बनी कोई वास्तविक कहानी- अग्निहोत्री
अग्निहोत्री ने अमिताभ बच्चन का उदाहरण देते हुए कहा कि अब वास्तविक और ईमानदार कहानियां बताना बंद हो गया है, जो जरूरी है। उन्होंने कहा, "शहंशाह के बाद सिनेमा में कभी भी वास्तविक कहानियां नहीं बताई गई। खासकर करण जौहर और शाहरुख का सिनेमा, जिसने वास्तव में देश के सांस्कृतिक ताने-बाने को विनाशकारी तरीके से नुकसान पहुंचाया है।" ऐसे में निर्देशक का मानना है कि उन्हें वास्तविक और ईमानदार कहानियों के बारे में बताना है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।
अग्निहोत्री की आगामी फिल्में
अग्निहोत्री अब अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं, जो 28 सितंबर को रिलीज होगी। उसी दिन प्रभास की 'सालार' भी आएगी और ऐसे में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा वह 'द दिल्ली फाइल्स' भी बना रहे हैं।