
विवेक अग्निहोत्री का तंज- बॉलीवुड के बादशाह 'द वैक्सीन वाॅर' पर 10 पैसे तक नहीं लगाएंगे
क्या है खबर?
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री आए दिन अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियाें में रहते हैं। कई बार उनका बड़बोलापन उन पर भारी पड़ चुका है, लेकिन अग्निहोत्री अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटते।
उन्हें कई दफा बॉलीवुड के बड़े सितारों और निर्माताओं-निर्देशकों पर निशाना साधते देखा जा चुका है। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के बहाने शाहरुख खान पर तंज कसा है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
कबेकब
लगा दी 'द कश्मीर फाइल्स की पूरी कमाई
DNA को दिए इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म की अहमियत पर बात की और बताया कि इस तरह की फिल्म पर पैसा लगाना उनके लिए कितना जरूरी था।
उन्होंने कहा, "हमने 'द कश्मीर फाइल्स' से जो कुछ कमाया, वो पूरी कमाई 'द वैक्सीन वॉर' पर लगा दी। मेरा विचार अपने पैसे का उपयोग ऐसी फिल्मों में निवेश करने का था, जो एक नई फिल्म निर्माण परंपरा और एक नया स्वतंत्र सिनेमा बनाने में मदद कर सके।"
दो टूक
"ये लोग बस महिला सश्क्तिकरण की मीठी-मीठी बातें करते हैं"
अग्निहोत्री ने आगे कहा, "ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मुझसे ज्यादा कमाते हैं और जिनकी फिल्में 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करती हैं। बॉलीवुड के बादशाह, किंग, निर्माता, निर्देशक और सुपरस्टार, इस तरह की फिल्म में कभी 10 पैसे भी नहीं लगाएंगे।"
उन्होंने कहा, "ये लोग इंटरव्यू में बस महिला सशक्तिकरण की मीठी-मीठी बातें करते हैं, लेकिन जब इस विषय की बात आती है तो कहते हैं वैक्सीन की फिल्म कौन देखेगा? औरतों की फिल्म कौन देखता है?"
ताना
पहले भी कसा था शाहरुख पर तंज
अग्निहोत्री पहले भी कई बार शाहरुख पर निशाना साध चुके हैं।
पिछले दिनों 'द वैक्सीन वॉर' के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि वह शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को बर्बाद करने के लिए उनको जिम्मेदार मानते हैं।
अग्निहोत्री बोले कि उन्हें शाहरुख की राजनीति बिल्कुल भी पसंद नहीं आती, क्योंकि उनके लिए ग्लैमर और स्टारडम सबकुछ है। वह फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए बनाते हैं। उन्हें लगता है कि दर्शक मूर्ख हैं।
अहमियत
बताया फिल्म का महत्व
'द वैक्सीन वॉर' के महत्व पर बात करते हुए अग्निहोत्री कहते हैं, "आज भारत ने दुनिया में सबसे सुरक्षित वैक्सीन बनाई है और इस पर इसका एकाधिकार है। यह वैक्सीन भारत के इतिहास की सबसे बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि है और इसे बनाया है हमारी महिला वैज्ञानिकों ने।"
उन्होंने कहा, "क्यों न हम उनकी कहानी को दुनिया के बीच लाएं? हमने यह किया। मेरी पत्नी पल्लवी और मैंने इसमें पैसे लगाने के साथ इसे अपने जीवन के 2 साल दिए।"