
विवेक अग्निहोत्री ने की दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की तारीफ, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब विवेक ने दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की जमकर प्रशंसा की है।
उन्होंने अनुमप को महान व्यक्ति, महान अभिनेता और महान मित्र बताया है।
बता दें, अनुपम, विवेक द्वारा निर्देशित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' और 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आ चुके हैं।
बयान
'द कश्मीर फाइल्स' की रीढ़ थे अनुपम- विवेक
विवेक ने लिखा, 'मैं उस महान व्यक्ति, महान अभिनेता, महान मित्र और 'द कश्मीर फाइल्स' की रीढ़ के बारे में क्या कह सकता हूं। लोग मुझे और फिल्म को भूल जाएंगे, लेकिन पुष्कर नाथ पंडित का किरदार लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। इस किरदार को टूर-डे-फोर्स प्रदर्शन द्वारा समर्थित किया गया। ऐसा कोई पुरस्कार नहीं है जो कभी भी उनके साथ न्याय कर सके।'
विवेक अपनी आने वाली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारी में जुट गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
And what can I say about the great man, the great actor, great friend and the backbone of #TheKashmirFiles. People will forget me and the film but this character of Pushkar Nath Pandit backed by tour-de-force performance of @AnupamPKher will always live in people’s hearts. There… pic.twitter.com/kwtwWk0deJ
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 18, 2023