Page Loader
विवेक अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, साझा की तस्वीर
विवेक अग्निहोत्री ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vivekagnihotri)

विवेक अग्निहोत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, साझा की तस्वीर

Oct 09, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

विवेक अग्निहोत्री पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया है, जिसके चलते 'द वैक्सीन वॉर' बॉक्स ऑफिस संघर्ष कर रही है। अब अग्निहोत्री ने सोमवार (9 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है।

नोट

मुख्यमंत्री ने की 'द वैक्सीन वॉर' की तारीफ

अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, 'धन्यवाद माननीय योगी आदित्यनाथ जी। आपके प्रेरक शब्दों और 'द वैक्सीन वॉर' की सराहना के लिए शुक्रिया। मुझे उत्तर प्रदेश के अभूतपूर्व विकास में विज्ञान पर आपके फोकस के बारे में जानकर खुशी हुई।' इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं। 'द वैक्सीन वॉर' की कमाई की बात करें तो यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर