विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक
क्या है खबर?
विवेक अग्निहोत्री मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में है।
लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म ने आज (22 सितंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
'द वैक्सीन वॉर' को समीक्षकों के अलावा दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
'द वैक्सीन वॉर' को फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
टिकट खिड़की पर 'द वैक्सीन वॉर' का मुकाबला शाहरुख खान की 'जवान', शिल्पा शेट्टी की 'सुखी', ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' और विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से होने वाला है।
द वैक्सीन वॉर
जानिए 'द वैक्सीन वॉर' के बारे में
'द वैक्सीन वॉर' में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज पर उन्होंने मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए।
'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल इस फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द वैक्सीन वॉर' को 12 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।