Page Loader
विवेक का दावा, 'द वैक्सीन वॉर' की बात न करने के लिए दिए जा रहे पैसे
विवेक अग्निहोत्री ने 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर की बात

विवेक का दावा, 'द वैक्सीन वॉर' की बात न करने के लिए दिए जा रहे पैसे

लेखन मेघा
Sep 24, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

विवेक अग्निहोत्री पिछले साल आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद से ही सुर्खियों में बने रहते हैं। अब निर्देशक अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के जरिए विवेक कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन बनाने की वैज्ञानिकों की जद्दोजहद पर्दे पर दिखेंगे। अब हाल ही में निर्देशक ने आरोप लगाए हैं कि लोगों को 'द वैक्सीन वॉर' के बारे में बात नहीं करने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

प्रतिबंध

इंडस्ट्री पर लगाया प्रतिबंध लगाने का आरोप

गैलाट्टा प्लस संग बातचीत में विवेक ने दावा किया कि इंडस्ट्री ने 'द वैक्सीन वॉर' पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' आई तो यूट्यूब पर 50-100 लोगों ने समीक्षा की। हालांकि, 'द ताशकंद फाइल्स' को सीमित संसाधन के चलते 175 सिनेमाघरों में रिलीज करना पड़ा। उन्होंने कहा, "जवान का नाम लिखते ही 10 हजार लोग रिव्यू कर रहे हैं, लेकिन इतनी जरूर फिल्म के बारे में जानबूझकर बात नहीं हो रही।"

आरोप

निर्देशक का नाम लेने पर भी रोक

विवेक का कहना है आजकल लोग यूट्यूब खूब चलाते हैं, लेकिन फिर भी 'द वैक्सीन वॉर' जैसी महत्वपूर्ण फिल्म के बारे में बात नहीं हो रही। वह कहते हैं कि ऐसा तब हो रहा है जब उन्होंने 350 करोड़ रुपये की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दी है, जिसने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था। उनका आरोप है कि कोई इसकी समीक्षा इसलिए नहीं कर रहा क्योंकि उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं और उनका नाम लेने पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।

बयान

'द कश्मीर फाइल्स' का सीक्वल बनाने का मिला था प्रस्ताव

विवेक ने बताया कि कई प्रोडक्शन हाउस और सितारों ने उनसे 'द कश्मीर फाइल्स' का सीक्वल बनाने के लिए संपर्क किया, लेकिन वह उनके जाल में नहीं फंसना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसे नहीं बनाया। उन्होंने कहा, "द कश्मीर फाइल्स के बाद हर एक बड़ा स्टूडियो मुझे 200-300 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार था और सितारों ने मुझे खुद फोन करके द दिल्ली फाइल्स या द कश्मीर फाइल्स 2 में काम करने की इच्छा भी जताई थी।''

बयान

सारा पैसा 'द वैक्सीन वॉर' पर लगाया

'द कश्मीर फाइल्स' के सीक्वल बनाने की बात पर विवेक ने कहा, "मैं पैसे कमाने के लिए ऐसा कर सकता था, लेकिन इसके बजाय हमने एक छोटी सी फिल्म बनाई। हमने बहुत संघर्ष किया और 50 दिनों तक सोए नहीं। पल्लवी और मैं इधर-उधर भाग रहे थे।" विवेक कहते हैं कि उन्होंने जो भी पैसा कमाया उसे इस फिल्म में लगा दिया। अगर यह फिल्म नहीं चली तो वह वापस वहीं पहुंच जाएंगे, जहां 'द कश्मीर फाइल्स' से पहले थे।

रिलीज तारीख

कब आएगी 'द वैक्सीन वॉर'?

'द वैक्सीन वॉर' का निर्माण पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म पल्लवी के अलावा अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन और सप्तमी गौड़ा शामिल हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हो रही है। विवेक ने आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' को भारत की पहली और द वैक्सीन वॉर को दूसरी बायो साइंस फिल्म बताया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' 2022 में आई थी। फिल्म से माधवन ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। यह फिल्म नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित थी और इसके लिए माधवन को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

पोल

आपको क्या लगता है 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह 'द वैक्सीन वॉर' शानदार प्रदर्शन करने में सफल होगी?