'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' में असल पीड़ितों को दिखाएंगे विवेक अग्निहोत्री, टीजर जारी
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म को लेकर देशभर के लोग 2 गुटों में बंट गए थे। एक वर्ग कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने के लिए फिल्म की प्रशंसा कर रहा था, वहीं कई लोग इसे एजेंडा फिल्म बता रहे थे। अब अग्निहोत्री फिल्म पर सवाल खड़ा करने वालों के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' पर वेब सीरीज ला रहे हैं, जिसमें असल पीड़ितों के बयान होंगे।
आलोचकों के लिए जवाब होगी यह वेब सीरीज
अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' पर एक वेब सीरीज, 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' लाने जा रहे हैं। बुधवार को एक टीजर के साथ अग्निहोत्री ने इसका ऐलान किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "नरसंहार को खारिज करने वाले, आतंकवाद का समर्थन करने वाले और भारत के दुश्मनों ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर सवाल खड़े किए थे। अब कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार की क्रूर कहानी को आपके सामने ला रहा हूं, जिसे कोई शैतान ही नकार सकता है।"
ZEE5 पर आएगी सीरीज
अग्निहोत्री की यह सीरीज ZEE5 पर आएगी। फिलहाल अग्निहोत्री ने इसकी रिलीज तारीख के बारे में नहीं बताया है। टीजर में दिखाई देता है कि लोग इस त्रासदी की आपबीती को याद करके रो पड़ते हैं। सीरीज में उनके लिए न्याय की मांग की जाएगी। अग्निहोत्री के ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे इसका इंतजार कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि इससे कई सच सामने आएंगे।
शो का टीजर
चर्चा में रही 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' मार्च, 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा को दिखाया गया था। फिल्म में अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके साथ इसमें दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी नजर आई थीं। फिल्म की अंतरराष्ट्री स्तर पर चर्चा हुई थी। निर्माताओं ने इस फिल्म को स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए भी भेजा था। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
'द वैक्सीन वॉर' लाने को तैयार निर्देशक
विवेक इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ऐलान किया था। इस फिल्म में एक बार फिर से अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने साथ में काम किया है। फिल्म में भारतीय वैक्सीन के निर्माण की प्रक्रिया और कोरोना वॉरियर्स के त्याग और तपस्या को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।