विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, बोले- अब 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी लाऊंगा
IFFI 2022 में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर उठे विवाद के बीच अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा इजरायली फिल्मकार और स्क्रीनराइटर नदव लैपिड के विवादित बयान के तुरंत बाद की है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि वह अब 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी भी लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए वह पूरा सच सामने लेकर आएंगे। आइए जानते हैं निर्देशक ने क्या कहा।
कश्मीर के मुद्दे पर पूरा सच सामने लाएंगे निर्देशक
आज तक से बात करते हुए विवेक ने कहा, "मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' भी बनाऊंगा। हमारे पास कश्मीर पंडितों की त्रासदी से जुड़े इतने किस्से और कहानियां हैं कि उन पर 10 फिल्में बनाई जा सकती हैं।" उन्होंने कहा, "पहले मैंने बस एक फिल्म बनाने का फैसला किया था, लेकिन आज मैंने तय कर लिया है कि पूरी सच्चाई दुनिया के सामने लाऊंगा और 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' के जरिए सबकुछ दिखाया जाएगा।"
अगले भाग को डॉक्यूमेंट्री या वेब सीरीज की शक्ल देंगे विवेक
विवेक ने कहा, "यह मामला अब कला से कहीं ज्यादा देश की प्रतिष्ठा का बन गया है। ऐसे में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मेरे पास जो भी सबूत हैं, उनको सबके सामने लाया जाए। मैं 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' को इसी साल के अंदर लेकर आऊंगा।" उन्होंने कहा, "जल्द ही बताऊंगा कि 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' वेब सीरीज के रूप में होगी या डॉक्यूमेंट्री के रूप में।" विवेक ने ट्विटर पर भी इसका ऐलान कर दिया है।
कश्मीरी पंडितों की आपबीती महसूस कराती है 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीरी पंडितों संग हुई उस घटना को बयां करती है, जिसने उन्हें अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म के जरिए विवेक ने 30 साल से दर्द लिए कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात की। फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए। इसमें दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर ने भी अहम भूमिका निभाई। यह फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है।
क्यों चर्चा में है 'द कश्मीर फाइल्स?'
IFFI में 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन इसे लेकर विवाद तब गरमाया, जब समापन समारोह के दौरान जूरी हेड नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को एक "प्रोपेगेंडा और वल्गर" फिल्म बताया। इसके बाद देशभर में नदव का विरोध हुआ।
फिल्म 'वैक्सीन वार' भी लेकर आ रहे विवेक
इसी महीने विवेक ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने इसका एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'पेश है 'द वैक्सीन वॉर'। एक ऐसे युद्ध की अविश्वसनीय सच्ची कहानी, जिससे भारत लड़ा। इसे हमने अपने विज्ञान, साहस और महान भारतीय मूल्यों से जीता। यह फिल्म 11 भाषाओं में स्वतंत्रता दिवस, 2023 में आएगी।' उन्होंने बताया था कि भारत के सिनेमा इतिहास में पहली बार कोई फिल्म एकसाथ 11 भाषाओं में रिलीज हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'द कश्मीर फाइल्स' से पहले कई फिल्मों में कश्मीर के बिगड़े हालात की कहानी दिख चुकी है। 'मिशन कश्मीर', 'फना', 'शिकारा', 'रोजा', 'तहान' और 'यहां' कुछ ऐसी ही फिल्में हैं, जो उस आतंक को करीब से दिखाती हैं, जिसे कश्मीर को झेलना पड़ा है।