देखिए कैसे देश के गद्दारों से लड़ेंगी तब्बू, 'खुफिया' का ट्रेलर जारी
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक विशाल भारद्वाज इन दिनों अपनी फिल्म 'खुफिया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में निर्देशक ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज के इंतजार में हैं। इस स्पाई थ्रिलर में तब्बू के साथ अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो सस्पेंस से भरपूर है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
'खुफिया' सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें तब्बू रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं और देश को बचाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं। इसमें दिखाया गया है कि रवि मोहन (अली) पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप है। वह एजेंसी के खुफिया दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। ऐसे में उसके परिवार पर निगरानी रखी जा रही है और पत्नी (वामिका) को भी उस पर शक है। हालांकि, रवि खुद को देशद्रोही नहीं मानता है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर जारी करते हुए विशाल ने लिखा, 'यहां हथियार के रूप हैं अलग, और जंग है खुफिया। जासूसों की दुनिया में, गद्दार को सामने लाया जाना चाहिए।' विशाल की यह फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण द्वारा लिखित किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है और 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। 'खुफिया' में प्यार और विश्वासघात की कहानी देखने को मिलेगी, जो देशभक्ति की गहरी भावना से जुड़ी है।
विशाल ने साझा किया ट्रेलर
पहले भी साथ काम कर चुके हैं तब्बू और विशाल
'खुफिया' के साथ विशाल और तब्बू की जोड़ी चौथी बार वापसी करने जा रही है। इससे पहले तब्बू विशाल की 2003 में आई फिल्म 'मकबूल' में नजर आई थीं, जिसमें इरफान खान मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद 2014 में दोनों ने फिल्म 'हैदर' में साथ काम किया, जिसमें शाहिद कपूर अहम भूमिका निभाते दिखे थे। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर की किताब 'हैमलेट' पर आधारित थी। इसके अलावा तब्बू मेघना गुलजार की 'व्होडुनिट'का हिस्सा थीं, जिसे विशाल ने लिखा था।
सितारों की आगामी परियोजनाएं
तब्बू फिल्म 'द क्रू' का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ कृति सैनन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल 22 मार्च को रिलीज होगी। अली अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का हिस्सा हैं, जो भी अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की अगली किस्त भी में नजर आने वाले हैं। वामिका वरुण धवन के साथ फिल्म 'VD18' का हिस्सा हैं और फिल्म 'बुडापेस्ट' में भी दिखेंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
वामिका साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2007 में 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं थी। 2013 में वह फिल्म 'सिक्सटीन' में बतौर मुख्य अभिनेत्री नजर आईं। हालांकि, उन्हें पहचान साउथ और पंजाबी सिनेमा से मिली।