अल्लू अर्जुन का फैन पेट्रोल डालकर खुद पर लगाने लगा आग, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
इन दिनों सुपरस्टार अल्लू अर्जुन चर्चा में हैं। जब से उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज हुई है, वह दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी जमकर वाहवाही लूट रहे हैं। 13 दिसंबर को तो अल्लू पूरा दिन चर्चा में रहे। दरअसल, संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अब बीते दिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू की रिहाई के लिए उनका एक फैन आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है।
जेल के बाहर सिरफिरे फैन ने किया हंगामा
अल्लू की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इसकी बानगी हाल ही में फिर तब देखने को मिली, जब हैदराबाद की चचंलगुडा जेल के बाहर उनकी रिहाई के लिए प्रशंसकों का जमावड़ा देखने को मिला। हालांकि, गिरफ्तारी के 1 दिन बाद अल्लू को रिहा कर दिया गया। इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक ने शुक्रवार की रात जेल के बाहर हंगामा किया और अल्लू की तत्काल रिहाई की मांग की।
खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला था फैन
प्रशंसक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए उससे पहले ही उसे हिरासत में ले लिया। इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इस पर पुलिस और अल्लू को ओर से प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि अल्लू की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके प्रशंसक बुरी तरह भड़के हुए थे।