-
18 Mar 2019
बीच पर मस्ती कर रहीं मौनी रॉय, देखें अभिनेत्री का हॉट लुक
-
मौनी रॉय ने छोटे पर्दे पर धमाल करने के बाद पिछले साल बॉलीवुड में जोरदार एंट्री मारी।
'गोल्ड' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आने के बाद से ही मौनी के पास बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
फिल्म की कहानी आजाद भारत को ओलंपिक खेलों में मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी पर आधारित थी।
मौनी, काम से ब्रेक लेकर समुद्र किनारे छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं।
तो आइए, देखते हैं मौनी की खूबसूरत तस्वीरें।
-
इंस्टाग्राम
मौनी ने शेयर की बीच पर मस्ती करते हुए फोटोज़
-
मौनी के पास इस समय फिल्मों के बैक टू बैक ऑफर हैं।
राजकुमार से लेकर नवाजुद्दीन, मौनी सबके साथ रोमांस करती हुईं नज़र आने वाली हैं।
इन सबके बीच मौनी बीच में मस्ती करती हुईं नज़र आ रही हैं।
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
लाल रंग की ड्रेस में मौनी काफी ज्यादा फ्रेश और खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
-
जानकारी
हर फोटो में अलग पोज
-
लाल रंग की ड्रेस के साथ-साथ मौनी ने अपने बालों में गुलाब का फूल भी लगा रखा है। अपने इस पोस्ट में मौनी ने हर फोटो में अलग-अलग पोज दिया है। ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
लाल रंग की ड्रेस में मौनी दिख रहीं खूबसूरत
-
-
वर्क फ्रंट
मौनी की फिल्म 'रॉ' अगले महीने होगी रिलीज़
-
बता दें कि मौनी की फिल्म 'रॉ' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है।
फिल्म में मौनी के साथ जॉन अब्राह्म भी नज़र आएंगे।
फिल्म में जॉन 18 से 20 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं।
फिल्म 'रॉ' एक सच्चे जासूस की कहानी पर आधारित बताई जा रही है।
यह एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर हिंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
बीच पर पोज देतीं मौनी
-
The draw is in the romance & magic of a story .... Of sonnets & sunsets ...
A post shared by imouniroy on
-
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में भी आएंगी नज़र
-
मौनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।
फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी। 'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
इसके अलावा मौनी, 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी।
मौनी, नवाजुद्दीन सिद्दििकी के साथ भी स्क्रीन शेयर करतीं नज़र आएंगी। फिल्म का नाम 'बोले चूड़ियां' होगा।
-
इंस्टाग्राम पोस्ट
हॉट अंदाज में मौनी
-
Sunday ; the day to nap a lot right after breakfast, & then .... foooood !
A post shared by imouniroy on
- बॉलीवुड समाचार
- मनोरंजन
- आलिया भट्ट