Page Loader
 वीर दास और नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर मिलाया हाथ, हुआ आधिकारिक ऐलान 
वीर दास लेकर आ रहे हैं एक कॉमेडी शो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@virdas)

 वीर दास और नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर मिलाया हाथ, हुआ आधिकारिक ऐलान 

Oct 16, 2024
02:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कॉमेडियन और अभिनेता के रूप में पहचाने जाने वाले वीर दास पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने पिछले साल अपने कॉमेडी शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी का अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता था, जो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अब नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर से वीर के साथ हाथ मिलाया है। दरअसल, वीर एक कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

कॉमेडी शो

नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान 

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस खबर का ऐलान करते हुए लिखा, 'यह आधिकारिक है। दिल, मुस्कार और एक अंतरराष्ट्रीय एमी जीतने के बाद, वीर दास एक रोमांचक कॉमेडी शो के साथ नेटफ्लिक्स के साथ वापस आ रहे हैं और हम उत्साहित हैं।' काम के मोर्चे पर बात करें तो वीर को आखिरी बार अनन्या पांडे के करियर की पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा गया था। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट