अनन्या पांडे और वरुण धवन की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का हिस्सा बने वीर दास
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले कुछ वक्त से वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर चर्चा में है। यह सीरीज इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'कॉल मी बे' के जरिए अनन्या OTT की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। इसमें वह अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ताजा खबर यह है कि जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास 'कॉम मी बे' का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी 'कॉल मी बे'
'कॉल मी बे' में गुरफतेह पीरजादा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल के अंत तक सीरीज के स्ट्रीम होने की उम्मीद है। 'कॉल मी बे' का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। फिलहाल, इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। 'कॉल मी बे' करण जौहर, अपूर्व मेहता और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित और कॉलिन कुन्हा द्वारा निर्देशित एक धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन सीरीज है।
जानिए वीर दास के बारे में
वीर जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह 'देली बेली', 'गो गोवा गॉन', 'शादी के साइड इफेक्ट्स', 'अमित साहनी की लिस्ट', 'दिल्ली बेली', 'बदमाश कंपनी', 'पटेल की पंजाबी शादी' जैसी फिल्में में अभिनय कर चुके हैं। वीर 'मुंबई कॉलिंग', 'व्हिस्की कैवलियर' और 'कैनवस लाफ फैक्टरी' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।