अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर जारी, इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री अदा शर्मा पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।
अब बुधवार को निर्माताओं ने 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
इसमें केरल में धर्मांतरण कराकर आतंकवाद की आग में झोंकी गई लड़कियों की कहानी को पेश किया गया है।
यह फिल्म 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
द केरल स्टोरी
विपुल अमृतलाल शाह ने किया है फिल्म का निर्माण
ट्रेलर में केरल के हिंदू परिवार की शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने का दर्दनाक सफर दिखाया गया है।
'द केरल स्टोरी' में अदा एक मलयाली नर्स फातिमा की भूमिका निभा रही हैं, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती है।
अदा उन 32,000 महिलाओं में शामिल हो जाती हैं, जो IS के लिए आतंकवादी बन गईं।
इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।