विक्रांत मैसी लेकर आए क्राइम शो 'क्राइम आज कल', साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें वह पहली बार सारा अली खान और चित्रांगदा सिंह के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
यह फिल्म 31 मार्च को डिग्नी+ हॉटस्टार में दस्तक देने वाली है।
इस बीच विक्रांत क्राइम शो 'क्राइम आज कल' की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो वास्तविक घटनाओं और युवाओं द्वारा किए गए अपराधों पर आधारित होगा।
विक्रांत मैसी
24 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर होगा प्रीमियर
विक्रांत ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आधुनिक समय के आधुनिक अपराध। देखना चाहोगे? 'क्राइम आज कल' अमेजन मिनी टीवी पर आ रहा है 24 मार्च को, जो है आप के अमेजन शॉपिंग ऐप पर वो भी बिलकुल फ्री।'
ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और सुब्बू द्वारा निर्देशित 'क्राइम आज कल' का प्रीमियर 24 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर होगा।