विक्रांत मैसी से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन सितारों को मिली जान से मारने की धमकी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले काफी समय से दिग्गज अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिसके चलते उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हाल ही में शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शाहरुख और सलमान के अलावा हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आइए सूची पर एक नजर डालते हैं।
शाहरुख खान
आज यानी 7 नवंबर को शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में एक धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें किंग खान को जान से मारने की बात कही गई है। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहरुख की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दो, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी आजकल फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में अभिनेता ने बताया कि उन्हें जाने से मारने की धमकी मिली है। विक्रांत ने कहा था, "मुझे धमकियां मिल रही हैं, सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। मैं लोगों से यही कहना चाहूंगा कि मेरी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पूरी तरह से तथ्यों पर बनी है।" फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
दीपिका पादुकोण
सूची में तीसरा नाम दीपिका पादुकोण का शामिल है। अभिनेत्री को भी साल 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के दौरान जान से मारने की धमकी मिली थी। दीपिका को फिल्म 'पद्मावत' के लिए दक्षिणपंथी और जाति आधारित संस्था की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। बता दें कि इस दौरान दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह काफी दुखी हुए थे, लेकिन इस मामले में उन्होंने कुछ न कहने का फैसला किया था।
स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। उन्हें भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। साल 2022 में स्वरा को एक पत्र मिला, जिसमें उनको जान से मारने की बात कही गई है। स्वरा ने इस पत्र के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। बता दें कि स्वरा अक्सर सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों पर अपने बेबाक बयान सबके सामने रखती हैं।