Page Loader
विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का गाना 'अलविदा' जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' का गाना 'अलविदा' जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

Jul 05, 2025
01:43 pm

क्या है खबर?

काफी समय से विक्रांत मैसी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि ये संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म है। इसके जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। अब निर्माताओं ने 'आंखों की गुस्ताखियां' का नया गाना 'अलविदा' जारी कर दिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

गाना 

11 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 

'अलविदा' गाने में विकांत और शनाया की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। इस गाने के बोल भी विशाल मिश्रा ने ही लिखे हैं। 'आंखों की गुस्ताखियां' भारत के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी, 'द आइज हैव इट' पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान संतोष सिंह ने संभाली है, वहीं मानसी बागला और वरुण बागला फिल्म के निर्माता हैं। 'आंखों की गुस्ताखियां' को 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट