
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' को मिली नई रिलीज तारीख, पहला पोस्टर देखिए
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान रंजन चंदेल ने संभाली है, जो वामिका गब्बी की वेब सीरीज 'ग्रहण' के लिए जाने जाते हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्माता एकता कपूर हैं। यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अब 'द साबरमती रिपोर्ट' की नई रिलीज तारीख सामने आ गई है।
द साबरमती रिपोर्ट
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' अब 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने को तैयार है।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसे प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
बता दें कि विक्रांत को पिछली बार विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहित साबित हुई।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The burning truth will be out on 15th November! Stay Tuned! #TheSabarmatiReport only in cinemas! #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @amul_mohan @anshulmohan @DheerajSarna @VikrantMassey #RaashiiKhanna #RidhiDogra @VikirFilms #JanviGill #ShreyJhawar @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/QxIu0JIZ9W
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) September 19, 2024