
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में दिखाई जाएगी विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36'
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी को इन दिनों तापसी पन्नू और सनी कौशल के साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में देखा जा रहा है।
यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और तीनों की तिकड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
इसके अलावा विक्रांत अपनी आगामी फिल्म 'सेक्टर 36' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'सेक्टर 36' ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
सेक्टर 36
यह मेरे लिए बहुत खास अवसर है- विक्रांत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत और दीपक की थ्रिलर-क्राइम फिल्म 'सेक्टर 36' इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) के 15वें संस्करण में चमकने को तैयार है। यह फिल्म इस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी।
प्रीमियर को लेकर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए विक्रांत ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत खास अवसर है। हमारी फिल्म 'सेक्टर 36' का IFFM 2024 में विश्व प्रीमियर होगा। यह सम्मान की बात है। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
सेक्टर 36
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'सेक्टर 36' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म का प्रीमियर 13 सितंबर, 2024 को होने वाला है।
'स्त्री', 'शिद्दत', 'बदलापुर' जैसी फिल्में दे चुका मैडॉक फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है।
फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं। यह उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। इस फिल्म को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है।
'सेक्टर 36' की कहानी निठारी कांड पर आधारित है।