
विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' का पहला गाना 'डमरू' जारी, मोहित चौहान ने दी आवाज
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से विक्रांत मैसी अपनी आगामी फिल्म 'सेक्टर 36' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आदित्य निंबालकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'सेक्टर 36' का पहला गाना 'डमरू' जारी कर दिया है, जिसे मोहित चौहान और अनुपम आमोद ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोले धुनके ने लिखे हैं। गाने को कंपोज भी इन्होंने ही किया है।
सेक्टर 36
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'सेक्टर 36' का प्रीमियर 13 सितंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी निठारी कांड पर आधारित है।
बता दें कि साल 2006 में निठारी कांड ने देशभर में सनसनी मचा दी थी। नोएडा के निठारी गांव के एक घर से कई महिलाओं और बच्चों के कंकाल मिले थे।
इसके बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया। आरोप थे कि ये बच्चों और महिलाओं का रेप कर उन्हें मार देते थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Naad ka shor machega, ab toh harr ghar #Dumroo bajega 💪🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) September 9, 2024
Song out now!
🔗 - https://t.co/ZnENwRjD3Z#Sector36, coming on 13 September, only on Netflix! pic.twitter.com/xcN5ClTg8z