Page Loader
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का पहला गाना 'चित्रलेखा' जारी, विशाल मिश्रा ने दी आवाज
फिल्म 'ब्लैकआउट' का पहला गाना 'चित्रलेखा' जारी (तस्वीर: एक्स/@jiostudios)

विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का पहला गाना 'चित्रलेखा' जारी, विशाल मिश्रा ने दी आवाज

May 24, 2024
01:12 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकआउट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। 'ब्लैकआउट' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'ब्लैकआउट' का पहला गाना 'चित्रलेखा' जारी कर दिया है।

ब्लैकआउट

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

'चित्रलेखा' को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषा में देख सकते हैं। 'ब्लैकआउट' में मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं। करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी फिल्म का हिस्सा हैं। 'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट