विक्रांत मैसी ने गोधरा ट्रेन जलने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के बाद अब अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशन वेब सीरीज 'ग्रहण' के निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। अब विक्रांत ने गोधरा ट्रेन जलने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। पहले यह फिल्म 3 मई (आज) को दर्शकों के बीच आने वाली थी। इस फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी। साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के कारणों पर कई बार विवाद हो चुका है। 2006 में बनर्जी आयोग की एक रिपोर्ट में इसे एक दुर्घटना बताया गया। हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय ने उन निष्कर्षों को खारिज कर दिया।