
विक्रांत मैसी ने किया दीपिका पादुकोण की 8 घंटे काम की मांग का समर्थन, कहा- वो इसकी हकदार
क्या है खबर?
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर निकलने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे काम की शिफ्ट पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, अभिनेत्री ने इस फिल्म में काम करने के लिए यह शर्त रखी थी कि वह 6 से 8 घंटे काम करेंगी। इस पर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने दीपिका का समर्थन भी किया और अब इस फेहरिस्त में अभिनेता विक्रांत मैसी का नाम जुड़ गया है।
बयान
मैं भी कुछ ऐसा हीं करूंगा- विक्रांत
विक्रांत ने भी दीपिका के 8 घंटे काम करने की मांग का समर्थन किया है। फर्स्टपोस्ट के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं बहुत जल्द कुछ ऐसा ही करूंगा। हम सहयोग कर सकते हैं, लेकिन मैं केवल 8 घंटे काम करना चाहता हूं। हालांकि, एक विकल्प होना चाहिए अगर निर्माता इसे स्वीकार नहीं कर सकते, क्योंकि जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो इसमें बहुत सी अन्य चीजें भी शामिल होती हैं।"
समर्थन
विक्रांत ने दीपिका के लिए क्या कहा?
विक्रांत ने आगे कहा, "मैं 8 घंटे काम करने के बदले अपनी फीस कम करने के लिए तैयार हूं। पैसा बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे फीस कम करनी होगी, क्योंकि मैं 12 घंटे के बजाय 8 घंटे काम करूंगा। यह एक लेन-देन वाली बात है।" दीपिका का समर्थन करते हुए विक्रांत ने कहा, "दीपिका हाल ही में मां बनी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह इसकी हकदार हैं।" बता दें, विक्रांत जल्द ही 'आखों की गुस्ताखियां' में नजर आएंगे।