विक्रांत मैसी नहीं ले रहे अभिनय से संन्यास, बोले- लोगों ने गलत समझ लिया
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में लगी है। बीते दिन विक्रांत के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने अभिनय को अलविदा करने की बात की। इसके बाद पूरा दिन विक्रांत खबरों में छाए रहे। उनके अभिनय छोड़ने की खबर से प्रशंसक बेहद निराश हो गए। अब खुद विक्रांत ने साफ कर दिया है कि वह एक्टिंग से संन्यास नहीं, बल्कि लंबा ब्रेक ले रहे हैं।
लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत पढ़ लिया- विक्रांत
न्यूज 18 से हालिया बातचीत में विक्रांत ने अपने पोस्ट पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं अभिनय से संन्यास नहीं ले रहा हूं... बस थक गया हूं। मुझे एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। मुझे अपने घर की याद आ रही है। काम के चलते सेहत भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने मेरे पोस्ट को सही से पढ़ा नहीं।" विक्रांत के इस स्पष्टीकरण के बाद अब बेशक उनके प्रशंसक राहत की सांस लेंगे।
विक्रांत ने किया था ये पोस्ट
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के समर्थन के लिए आपका धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, मुझे अहसास हुआ कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी तो 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।'