
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर जारी, पत्रकार की भूमिका में खूब जंचे विक्रांत मैसी
क्या है खबर?
पिछली बार विक्रांत मैसी को फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था, जिसमें उनका अभिनय काबिल-ए-तारीफ था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
अब विक्रांत फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान रंजन चंदेल ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
निर्माताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
द साबरमती रिपोर्ट
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में विक्रांत पहली बार पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। विक्रांत ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है।
वि्क्रांत ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर कर ही संभलता है। झूठ का चाहे जितना भी लंबा दौर हो, उसे सिर्फ सच ही बदलता है।'
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The Hard-Hitting #TheSabarmatiReportTrailer is out and it's something that really hits hard! It explores an absolutely devastating event of Indian history like never before! Looks like a compelling watch! #TheSabarmatiReport Releasing on 15th November 2024! @VikrantMassey… pic.twitter.com/UwxZNCAu7Y
— Mukund kumar Jha 🇮🇳 (@iammukundkumar) November 6, 2024