विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा फिल्म का टीजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान रंजन चंदेल ने संभाली है, जो वामिका गब्बी की वेब सीरीज 'ग्रहण' के लिए जाने जाते हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पंसद कर रहे हैं। इसमें विक्रांत का धांसू अवतार दिख रहा है।
द साबरमती रिपोर्ट
कल रिलीज होगा फिल्म का टीजर
फिल्म का पहला पोस्टर साझा कर निर्माताओं ने बताया कि 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर कल यानी 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
उन्होंने लिखा, 'वह घटना जिसने भारत का इतिहास बदल दिया। वह परिणाम जिसने भारत का भविष्य बदल दिया।'
इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The Incident that changed India’s History.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) October 24, 2024
The Aftermath that changed India’s future!
#TheSabarmatiReportTeaser out tomorrow!
#ShobhaKapoor @EktaaRKapoor #UmeshKrBansal #AnjaliRaina @bhumika_tewari @amul_mohan @anshulmohan @dheerajsarna @VikrantMassey #RaashiiKhanna… pic.twitter.com/Vd2ZNNk1LM