बॉक्स ऑफिस: 'द साबरमती रिपोर्ट' की दैनिक कमाई में मामूली बढ़त, जानें पांचवें दिन का कारोबार
विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे दिग्गज सितारों की उम्दा अदाकारी से सजी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बीते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म की दैनिक कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली है। आइए जानते हैं 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अब तक कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये हो गया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 2.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए।
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट'
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म की कहानी साल 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में फिल्म की जमकर तारीफ की। इसके अलावा 'द साबरमती रिपोर्ट' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों से फिल्म देखने को आग्रह किया है।