बॉक्स ऑफिस: 'द साबरमती रिपोर्ट' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
वीकेंड पर फिल्म की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
आइए जानते हैं 'द साबरमती रिपोर्ट' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कारोबार
'द साबरमती रिपोर्ट' का अब तक का कारोबार जानिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये हो गया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 2.1 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
द साबरमती रिपोर्ट
रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं फिल्म का हिस्सा
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म में विक्रांत के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने भी अभिनय किया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी साल 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की।