बॉक्स ऑफिस: 'द साबरमती रिपोर्ट' की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी, अब तक जुटाए इतने करोड़ रुपये
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही। भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही हो, लेकिन फिल्म को 'वर्ड ऑफ माउथ' का खूब फायदा मिल रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने भी इसका समर्थन किया है। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने 19वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 29.80 करोड़ रुपये हो गया है। विक्रांत के अलावा इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
गोधरा कांड पर आधारित है 'द साबरमती रिपोर्ट'
'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे। इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म इसी को दिखाती है।