विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' की दैनिक कमाई में भारी गिरावट, लाखों में सिमटा कारोबार
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। भले ही विक्रांत की अदाकारी की चारों ओर सराहना हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही। वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। 'द साबरमती रिपोर्ट' का कारोबार लाखों में सिमट गया है। आइए जानते हैं 11वें दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई।
'द साबरमती रिपोर्ट' का संघर्ष शुरू
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 85 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.45 करोड़ रुपये हो गया है। 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसी अभिनेत्रियों ने भी अभिनय किया है। दोनों की अदाकारी की भी तारीफ हो रही है।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' को अब तक उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। उनके साथ-साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकाया गया था।