विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' को मिली रिलीज तारीख, इस दिन नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक
विक्रांत मैसी को इन दिनों तापसी पन्नू और सनी कौशल के साथ फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में देखा जा रहा है। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और तीनों की तिकड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आने वाले दिनों में विक्रांत एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजदूगी दर्ज कराएंगे। 'सेक्टर 36' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
'सेक्टर 36' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिल्म की प्रीमियर 13 सितंबर, 2024 से होने वाला है। 'स्त्री', 'शिद्दत', 'बदलापुर' जैसी फिल्में दे चुकी मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर थ्रिलर लेकर आ रही है। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं। इस फिल्म को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है। 'सेक्टर 36' की कहानी निठारी कांड पर आधारित है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यहां देखिए पोस्टर
विक्रांत लेकर आ रहे निठारी कांड पर फिल्म
साल 2006 में निठारी कांड ने देशभर में सनसनी मचा दी थी। नोएडा के निठारी गांव के एक घर से कई महिलाओं और बच्चों के कंकाल मिले थे। इसके बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया। आरोप थे कि ये बच्चों और महिलाओं का रेप कर उन्हें मार देते थे। कई मामलों में दोनों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। 2015 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोली की सजा उम्रकैद में बदल दी थी।