Page Loader
विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर से हुई बहस, वीडियो हो रहा वायरल 
विक्रांत मैसी पर कैब ड्राइवर ने लगाए संगीन आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balajimotionpic)

विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर से हुई बहस, वीडियो हो रहा वायरल 

May 09, 2024
06:24 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर अभिनेता पर संगीन आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में ड्राइवर और विक्रांत कार के अंदर बैठकर एक-दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को खुद उस कैब ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया है। उनका आरोप है कि उन्होंने विक्रांत को लोकेशन पर पहुंचा दिया था, जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

विक्रांत

क्या फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं विक्रांत?

ड्राइवर से बहस के दौरान व्रिकांत ने कहा, "जब मैं कैब में बैठा था तो 450 रुपये बता रहा था। अब अचानक कैसे बढ़ गया?" इसके जवाब में ड्राइवर कंपनी से यह सवाल पूछने के लिए कहता है। यह वीडियो देखने के बाद लोग विक्रांत को समर्थन में आए हैं तो कुछ का मानना है कि यह किसी फिल्म का प्रमोशन है। बता दें, विक्रांत अब फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जो 2 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।