विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों द्वारा भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे निर्माताओं को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, '12वीं फेल' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, '12वीं फेल' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना 'यारियां 2' और 'गणपत' से हो रहा है। कंगना रनौत की 'तेजस' और राधिका मदान की 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' भी आज (27 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इन भाषाओं में रिलीज हुई है '12वीं फेल'
फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह उपन्यास IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताता है। इस फिल्म से विधु विनोद चोपड़ा ने भी लंबे समय बाद निर्देशन में वापसी की है। '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों हुई है। इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।