Page Loader
ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का जियो सिनेमा पर होगा प्रीमियर, सामने आई तारीख 
ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का जियो सिनेमा पर होगी प्रीमियर (तस्वीर: इंस्टा/@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' का जियो सिनेमा पर होगा प्रीमियर, सामने आई तारीख 

May 10, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' 29 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन ऋतिक के प्रशंसक पिछले लंबे वक्त से इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह इंतजार खत्म हो चुका है। 'विक्रम वेधा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। इसका प्रीमियर 12 मई को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। 'विक्रम वेधा' को आप मुफ्त में देख सकते हैं।

अन्य फिल्म 

26 मई को जियो सिनेमा पर आएगी 'भेड़िया'

जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'विक्रम वेधा' की रिलीज तारीख का ऐलान करते हुए लिखा, 'IPL में टीमों की प्रतिद्वंद्विता के साथ... अब देखो विक्रम और वेधा की प्रतिद्वंद्विता। देखिए विक्रम वेधा का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर शुक्रवार 12 मई सिर्फ जियो सिनेमा पर। स्ट्रीमिंग मुफ्त।' इसमें ऋतिक के अलावा अभिनेता सैफ अली खान, राधिका आप्टे और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें, वरुण धवन की 'भेड़िया' का प्रीमियर 26 मई को जियो सिनेमा पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट