
आमिर खान के 60 की उम्र में प्यार करने पर बवाल, विक्रम भट्ट ने दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
जब से आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया है, सोशल मीडिया पर यह हल्ला मच गया है कि 2 शादियों और बच्चों के बावजूद 60 की उम्र में वह फिर डेट कर रहे हैं। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अब इस पर जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दो टूक
"मैंने तो 50 की उम्र में शादी की"
विक्रम भट्ट ने जिंदगी के इस पड़ाव पर प्यार में पड़ने को लेकर अपनी राय रखी है।
उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं तो आमिख खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते? उम्र तो सिर्फ नंबर है। खुशी पानी की कोई उम्र नहीं होती है। जैसे-जैसे जिंदगी आगे बढ़ती है, आप एक साथी के साथ को ढूंढते हाे और अकेलेपन से भागते हो।"
खुशी
मैं आमिर के लिए खुश हूं और उन्हें बधाई देता हूं- विक्रम
विक्रम कहते हैं, "आपको कोई चाहिए होता है, जो आपका हाथ थाम सके, जाे आपको समझ सके। कोई ऐसा होना चाहिए, जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा। अगर आमिर को किसी इंसान में यह सब मिला है तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और खुशी के हकदार हैं।"
बता दें कि आमिर जहां 60 साल के हैं, वहीं गौरी की उम्र 46 साल बताई जा रही है।
वीडियो
पहली बार मुंबई में साथ-साथ दिखे आमिर और गौरी
गौरी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि करने के बाद आमिर को हाल ही में पहली बार उनके साथ मुंबई में देखा गया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वह गौरी का खूब ख्याल रखते दिखे।
दोनों को एक्सेल ऑफिस में देखा गया। एक्सेल एक प्रोडक्शन हाउस है, जो फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का है। आमिर और गौरी को ऑफिस से बाहर निकलकर कार में बैठते हुए देखा गया।
रिश्ते
आमिर की 2 शादियां और तलाक
बता दें कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। उनसे उनके 2 बच्चे आइरा खान और जुनैद खान हुए थे। हालांकि, 16 साल बाद उनका तलाक हो गया था।
इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा आदाज हुआ। दोनों की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिससे किरण बतौर सहायक निर्देशक जुड़ी हुई थीं।
हालांकि, जुलाई, 2021 में आमिर और किरण की राहें भी जुदा हो गई थीं।