
विजय वर्मा की 'कालकूट' का मोशन पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी वेब सीरीज 'कालकूट' को लेकर सुर्खिां बटोर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 24 जुलाई (सोमवार) को 'कालकूट' का नया मोशन पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें विजय पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
'कालकूट' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। इस सीरीज को आप 27 जुलाई से स्ट्रीम कर सकते हैं।
'कालकूट' एक आगामी क्राइम ड्रामा सीरीज है।
विजय
वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
जियो सिनेमा ने ट्विटर पर 'कालकूट' का मोशन पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'घड़ी चल रही है। वह सच्चाई उजागर करने के लिए तैयार है। क्या आप तैयार हैं? बस 3 दिन बचे हैं।'
इसमें श्वेता त्रिपाठी, सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और सुजाना मुखर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
विजय को पिछले बार 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार तमन्ना भाटिया के साथ बनी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The clock is ticking. He’s ready to uncover the truth. Are you?
— JioCinema (@JioCinema) July 24, 2023
3 DAYS TO GO.
Watch #KaalkootOnJioCinema, streaming free 27 July onwards.#Kaalkoot #JioCinema @MrVijayVarma @battatawada #SeemaBiswas #YashpalSharma @thegopaldatt @Suzannam1 #AjitAndhare @DotsAndSquares pic.twitter.com/a7oClG82L5