विजय वर्मा ने 'रोडीज' के दिल्ली ऑडिशन देख की थी 'पिंक' की तैयारी, यह थी वजह
क्या है खबर?
विजय वर्मा इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कालकूट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो जल्द ही जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
इस सीरीज में अभिनेता खाकी वर्दे पहने तेजाब पीड़िता को इंसाफ दिलाते हुए नजर आएंगे।
इसी बीच अब अभिनेता ने 2016 में आई अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म 'पिंक' में अपनी भूमिका को लेकर बात की है।
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 'MTV रोडीज' और 'स्प्लिट्सविला' के दिल्ली ऑडिशन देखकर अपने किरदार के लिए तैयारी की थी।
विस्तार
किस किरदार में नजर आए थे विजय?
'पिंक' एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसमें अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका में नजर आए थे। इस इसमें तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया तारियांग के किरदारों पर लगे हत्या के प्रयास के मामले को लड़ रहे थे।
इसमें दिखाया गया था कि अंगद बेदी, राशूल टंडन और तुषार पांडे के किरदारों ने इन लड़कियों के साथ गलत किया था।
विजय फिल्म में अंगद के दोस्त की भूमिका में थे, जो तापसी और उसके दोस्तों को लगातार धमकियां देता है।
बयान
फिल्म से पहले कभी दिल्ली नहीं गए थे अभिनेता
विजय ने चलचित्रा टॉक्स संग बातचीत के दौरान कहा, "मुझे उस व्यक्ति की तरह दिखने की जरूरत थी, जो एक निश्चित जगह रहता है। अगर मैं राजस्थानी या हैदराबादी किरदार निभा रहा हूं और मैं उस तरह बोलने में सक्षम नहीं हूं तो यह मेरे लिए विफलता है।"
उन्होंने कहा, "पिंक में मुझे दिल्ली के लड़के का किरदार निभाना था और मैं फिल्म से पहले कभी दिल्ली नहीं गया था इसलिए मैं वहां के लड़के की तरह दिखना चाहता था।"
बयान
ऑडिशन देख सीखा बात करने का तरीका
विजय ने बताया कि वह अपने किरदार को सही ढंग से फिल्म में पेश करना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना।
उन्होंने कहा, "मैंने रोडीज और स्प्लिट्सविला के दिल्ली ऑडिशन देखना शुरू किया। उसमें मैंने देखा कि वो बोलते थे कि भाई, तू कर दे भाई और मैंने इसे सीख लिया।"
उन्होंने कहा, "ऑडिशन में एक लड़की अलग अंदाज में बात कर रही थी, जिसे भी सीख लिया। इसके बाद मैंने पिंक में इस सब भाषा का इस्तेमाल किया।"
बयान
'मिर्जापुर' के लिए ऐसे की थी तैयारी
विजय ने यह भी साझा किया कि क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में अपने किरदार को बखूबी से निभाने के लिए उन्होंने पंकज त्रिपाठी, मनोज तिवारी, रवीश कुमार और कन्हैया कुमार के इंटरव्यू देखे थे।
अभिनेता ने बताया कि उनका किरदार बिहार के सिवान का रहने वाला था और ऐसे में उन्हें अपने बोलने के तरीके को सीरीज के बाकी उत्तर प्रदेश के किरदारों से एकदम अलग दिखाना था।
ऐसे में उन्होंने ये इंटरव्यू देखे, जिससे उन्हें काफी मदद मिली।
वर्कफ्रंट
अभिनेता की आगामी परियोजनाएं
विजय हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई 'लस्ट स्टोरीज' में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे।
अब वह 'कालकूट' के बाद सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में करीना कपूर और जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा वह 'मिर्जापुर 3' और 'मर्डर मुबारक' का भी हिस्सा हैं।
होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही 'मर्डर मुबारक' में करिश्मा कपूर, सारा अली खान और संजय कपूर भी शामिल हैं।