
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में दिखाई गई 'IC 814: द कंधार हाईजैक', जानिए कब रिलीज होगी
क्या है खबर?
अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में अभिनेता एक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे। दरअसल, वह पहली बार पायलट की भूमिका निभाएंगे।
'IC 814: द कंधार हाईजैक' का विश्व प्रीमियर हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में हुआ है, जहां इस सीरीज के केवल 2 एपिसोड प्रदर्शित किए गए, जिनमें कंधार हाईजैक के उन 7 दिनों में घटी घटनाओं की कहानी को दर्शाया गया।
बयान
अनुभव सिन्हा ने जताई खुशी
'IC 814: द कंधार हाईजैक' के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "इस सीरीज पर काम करना एक गहरी और सफल योजना रही। इसके जरिए हमने ऐतिहासिक घटना के सार को पकड़ने की कोशिश की है। मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस सीरीज को को मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में लाना हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। नेटफ्लिक्स के सहयोग से हमने एक बेहतरीन सीरीज बनाई है।"
IC 814
1999 में हुई खौफनाक घटना पर्दे पर लाएगी फिल्म
'IC814: द कंधार हाईजैक' में साल 1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 के हाईजैक की वास्तविक घटना को दिखाया जाएगा।
इस घटना में 188 यात्रियों को आतंकवादियों ने 7 दिनों तक बंधक बनाकर रखा था।
फिल्म में विजय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अनुभव सिन्हा ने संभाली है।
यह वेब सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।