LOADING...
जन्मदिन विशेष: विजय वर्मा ने अभिनेता बनने के लिए छोड़ दिया था अपना घर
विजय ने एक्टर बनने के लिए छोड़ दिया था घर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@itsvijayvarma)

जन्मदिन विशेष: विजय वर्मा ने अभिनेता बनने के लिए छोड़ दिया था अपना घर

Mar 29, 2023
11:38 am

क्या है खबर?

विजय वर्मा की गितनी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में की जाती है, जिन्होंने अपने कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बहुत जल्द खास मुकाम हासिल कर लिया है। विजय ने भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज दी हैं, जिसमें 'गली बॉय', 'पिंक', 'शी', 'ओके कंप्यूटर' और 'मिर्जापुर' शामिल हैं। 29 मार्च को विजय अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं विजय ने अभिनेता बनने के लिए घर छोड़ दिया था?

शुरुआत 

'चटगांव' थी विजय वर्मा की पहली फिल्म

हैदराबाद के एक मारवाड़ी परिवार में जन्में विजय बचपन से अभिनेता बनना चाहते थे। हालांकि, विजय के पिता का सपना उन्हें एक सफल बिजनेसमैन बनाना था, लेकिन उनका मन हमेशा से एक्टिंग में ही लगा था इसलिए उन्होंने अपना घर छोड़ मुंबई का रुख किया। विजय ने 2010 में आई फिल्म 'चटगांव' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़ के नहीं देखा और कई हिट फिल्मों और बेव सीरीज का हिस्सा रहे।

कमाई 

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं विजय

विजय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' में नजर आए। फिल्म में उनकी दमदार अदाकारी की काफी प्रशंसा हुई। इसके अलावा विजय अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। उनका नाम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ जुड़ चुका है। विजय की कमाई की बात करें तो अभिनेता करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 7 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि उनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये है।