बॉक्स ऑफिस: थलापति विजय की 'GOAT' ने पार किया 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' को बीते गुरुवार यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली, जिसके चलते यह टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही है।
केवल 3 दिन में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब 'GOAT' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें उछाल देखने को मिला है।
कलेक्शन
तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'GOAT' ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102.5 करोड़ रुपये हो गया हो गया है।
'GOAT' ने 44 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। इसी के साथ यह 2024 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई।
दूसरे दिन इस फिल्म ने 25.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 33 करोड़ रुपये कमाए।
GOAT
'GOAT' में नजर आ रहे ये कलाकार
वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी 'GOAT' का पूरा नाम 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है। इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। यह विजय और वेंकट के बीच पहला सहयोग है।
फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, प्रभुदेवा, अजमल अमीर, योगी बाबू, तृषा कृष्णन और शिवकार्तिकेयन जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए हैं।