
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' चीन में हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' को 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
भारत में धूम मचाने के बाद अब 'महाराजा' को चीन में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
महाराजा
29 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'महाराजा' को 29 नवंबर, 2024 को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लगभग 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होने की उम्मीद है।
विजय ने खुद इस खबर की जानकारी दी और लिखा, 'फिल्म 'महाराजा' चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है।'
इस फिल्म में ममता मोहनदास और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म का निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया है।
'महाराजा' को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
VIJAY SETHUPATHI STARRER 'MAHARAJA' TO RELEASE IN CHINA... Yi Shi Films, in partnership with Alibaba Pictures, announce the theatrical release of the much-loved and immensely successful #Tamil film #Maharaja across #China on 29 Nov 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2024
The film is expected to be released on… pic.twitter.com/vqHUC1mGz2