'महाराजा' बनी पिछले 6 साल में चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
क्या है खबर?
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म 'महाराजा' पिछले साल रिलीज हुई थी। इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
एक ओर जहां सेतुपति ने अपने दमदार अभिनय के लिए चारों ओर जमकर वाहवाही लूटी, वहीं फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को धराशायी कर दिया।
पिछले कुछ दिनाें से 'महाराजा' चीन में धूम मचा रही है और यह पिछले 6 सालों में वहां सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बनकर उभरी है।
कारोबार
चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही फिल्म
'महाराजा' 29 नवंबर से 'महाराजा' चीन में ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में लगी हुई है।
चीन में साल 2017 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' आज भी अपनी बेहतरीन कमाई के लिए जानी जाती है, जिसने चीन में 2,000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था।
अब 'महाराजा' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे सेतुपति के साथ-साथ उनके प्रशंसकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।
रिकॉर्ड
पिछले 5 सालों में चीन में सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बनी 'महाराजा'
भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर चीन में 'महाराजा' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर एक बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने फिल्म का पोस्टर साझा कर लिखा, 'महाराजा 2018 के बाद से चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 91.55 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छू लिया है। शानदार।'
बता दें कि साल 2018 में चीन में आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने भी जबरदस्त कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Maharaja has become the highest-grossing Indian film in China since 2018, reaching Rs 91.55 crore. Well done👍👍 pic.twitter.com/sq9SUY8D5F
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) January 5, 2025
जानकारी
चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म बन चुकी 'महाराजा'
'महाराजा' इससे पहले चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी थी। इस कड़ी में इसने 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया था। 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।